आरोपित प्रत्यास्थ बल व विस्थापन के मध्य ग्राफ की सहायता से बल नियतांक का मान होगा
$\sqrt 3 $
$\frac{1}{{\sqrt 3 }}$
$\frac{1}{2}$
$\frac{{\sqrt 3 }}{2}$
बल नियतांक, $K = tan 30°$ = $1/\sqrt 3 $
दो पदार्थों $A$ और $B$ के लिए प्रतिबल-विकृति ग्राफ चित्र में दर्शाए गए हैं।
इन ग्राफों को एक ही पैमाना मानकर खींचा गया है।
$(a)$ किसी पदार्थ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक अधिक है ?
$(b)$ दोनों पदार्थों में कौन अधिक मजबूत है ?
दर्शाए गए चित्र में किसी एक समान पतले तार की, दो विभिन्न तापों $T_1$ तथा $T_2$ पर प्रतिबल के कारण, लंबाई में परिवर्तन $x$ प्रदर्शित है। परिवर्तन दर्शाता है कि
निम्न चित्र में किसी रबर के लिए बल-प्रसार ग्राफ प्रदर्शित है। निम्न कथनों पर विचार करें
$I.$ इस रबर को खींचने के बजाय संपीड़ित करना आसान होग
$II.$ रबर को खींचने के बाद, यह अपनी प्रारंभिक लम्बाई तक नहीं लौटेगी
$III.$ यदि इसे खींच कर छोड़ दिया जाये तो रबर गर्म हो जायेगी
ग्राफ से उपरोक्त में से कौनसा कथन सत्य है
एक छात्र किसी धातु के यंग प्रत्यास्थता गुणांक ज्ञात करने के प्रयोग के लिए प्रेक्षणों से ग्राफ खींचता है, किन्तु राशियों का निर्धारण करना भूल जाता है। $X$ तथा $Y$ अक्ष पर राशियाँ क्रमश: होंगी
नियत आयतन $V$ के तांबे से, $l$ लम्बाई का एक तार बनाया गया हैं इस तार पर एक नियत (अचर) बल $F$ लगाने से, इस लम्बाई में $\Delta l$ वृद्धि हो जाती है, तो निम्नांकित में से कौन-सा ग्राफ सरल रेखा होगा ?
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.