आरोपित प्रत्यास्थ बल व विस्थापन के मध्य ग्राफ की सहायता से बल नियतांक का मान होगा
$\sqrt 3 $
$\frac{1}{{\sqrt 3 }}$
$\frac{1}{2}$
$\frac{{\sqrt 3 }}{2}$
एक तार जिसका एक सिरा छत से तथा अन्य सिरा $W$ भार से जुड़ा है। इस $1$ मीटर लम्बे तार में प्रसार $(\Delta l)$ संलग्न ग्राफ से प्रदर्शित है। यदि तार का अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल ${10^{ - 6}}$मीटर ${^2}$ हो तो तार के पदार्थ का यंग मापांक होगा
नियत आयतन $V$ के तांबे से, $l$ लम्बाई का एक तार बनाया गया हैं इस तार पर एक नियत (अचर) बल $F$ लगाने से, इस लम्बाई में $\Delta l$ वृद्धि हो जाती है, तो निम्नांकित में से कौन-सा ग्राफ सरल रेखा होगा ?
पीतल, स्टील व रबर के प्रतिबल-विकृति वक्र चित्र में प्रदर्शित हैं। रेखायें $A, B$ तथा $C$ क्रमश: प्रदर्शित करती हैं
निम्न चित्र में किसी रबर के लिए बल-प्रसार ग्राफ प्रदर्शित है। निम्न कथनों पर विचार करें
$I.$ इस रबर को खींचने के बजाय संपीड़ित करना आसान होग
$II.$ रबर को खींचने के बाद, यह अपनी प्रारंभिक लम्बाई तक नहीं लौटेगी
$III.$ यदि इसे खींच कर छोड़ दिया जाये तो रबर गर्म हो जायेगी
ग्राफ से उपरोक्त में से कौनसा कथन सत्य है
एक छात्र किसी धातु के यंग प्रत्यास्थता गुणांक ज्ञात करने के प्रयोग के लिए प्रेक्षणों से ग्राफ खींचता है, किन्तु राशियों का निर्धारण करना भूल जाता है। $X$ तथा $Y$ अक्ष पर राशियाँ क्रमश: होंगी