एक स्थिर लिफ्ट की छत से टंगे हुये सरल लोलक का दोलनकाल $T$ है। यदि परिणामी त्वरण $g/4$ हो जाता है, तो सरल लोलक का दोलनकाल होगा

  • A

    $0.8 T$

  • B

    $0.25 T$

  • C

    $2 T$

  • D

    $4 T$

Similar Questions

दो सरल लोलकों, को जिनकी लम्बाईयाँ $100\, cm$ तथा $121\, cm$ है अलग-अलग लटकाया जाता है। इसके बाद उनके गोलकों को खींचकर छोड़ दिया जाता है। लम्बे लोलक के कितने न्यूनतम दोलनों के पश्चात् दोनों लोलक पुन: समान कला में होंगे

नीचे दो कथन दिए गए है।

कथन $I$ : एक सेकण्ड लोलक का आवर्तकाल $1 \;s$ है।

कथन $II$ : यह लोलक परिशुद्ध रूप से अपनी दो चरम

स्थितियों के बीच गमन करने में $1$ सेकण्ड लेता है।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]

एक सरल लोलक को किसी कार की छत से लटकाया गया है यदि कार एकसमान दर से त्वरित हो रही हो तो सरल लोलक की आवृत्ति

एक सरल लोलक को विषुवत रेखा पर ले जाने पर इसका दोलनकाल

एक चिम्पांजी किसी झूले पर बैठा हुआ झूल रहा है। यह अचानक झूले पर खड़ा हो जाता है तब आवर्तकाल

  • [AIEEE 2002]