- Home
- Standard 11
- Physics
13.Oscillations
easy
एक व्यक्ति के पास एक हाथ घड़ी एवं एक पेण्डुलम वाली घड़ी है। यह व्यक्ति एक स्तम्भ पर खड़ा है। यह अचानक दोनों घड़ियों को ऊपर से छोड़ देता है तब

A
दोनों गिरने के दौरान सही समय प्रदर्शित करेंगी
B
दोनों गिरने के दौरान गलत समय प्रदर्शित करेंगी
C
हाथ घड़ी सही समय प्रदर्शित करेगी एवं पेण्डुलम वाली घड़ी तेज हो जाएगी
D
पेण्डुलम वाली घड़ी रूक जाएगी एवं हाथ घड़ी सामान्य प्रकार से सही समय प्रदर्शित करेगी
Solution
(d) हाथ घड़ी की कार्य पद्धति स्प्रिंग पर निर्भर करती है एवं यह गुरुत्व से अप्रभावित रहती है। परन्तु पेण्डुलम वाली घड़ी का आवर्तकाल $T = 2\pi \sqrt {\frac{l}{g}} $ है। स्वतंत्रतापूर्वक गिरते समय प्रभावी त्वरण शून्य है इसलिए पेण्डुलम वाली घड़ी का आवर्तकाल अनन्त हो जाएगा अर्थात् यह रुक जाएगी।
Standard 11
Physics