- Home
- Standard 11
- Physics
2.Motion in Straight Line
easy
समान आकार की दो गेंदें जिसमें से एक का घनत्व दूसरे से अधिक है, समान ऊँचाई से गिरायी जाती हैं, तो इनमें से कौन पहले पृथ्वी तल पर पहुँचेगी, (वायु प्रतिरोध नगण्य माना जाये)
A
भारी गेंद
B
हल्की गेंद
C
दोनों साथ-साथ
D
गेंद के घनत्व पर निर्भर करेगा
Solution
(c)चूँकि गुरुत्वीय त्वरण पिण्ड के द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है, अत: समय भी पिण्ड के द्रव्यमान (अथवा घनत्व) पर निर्भर नहीं करेगा।
Standard 11
Physics