$4$ ग्राम तथा $25$ ग्राम की दो वस्तुओं की गतिज ऊर्जाएँ समान है। उनके रेखीय संवेगों का अनुपात है : $\quad$
$3: 5$
$5: 4$
$2: 5$
$4: 5$
एक बन्दूक $50$ ग्राम की गोली को $30\,m\,{\sec ^{ - 1}}$के वेग से छोड़ती है। इस कारण बन्दूक $1\,m\,{\sec ^{ - 1}}$के वेग से पीछे हटती है। बन्दूक का द्रव्यमान .......... $kg$ होगा
$5 \,kg$ द्रव्यमान का एक स्थिर पिण्ड विस्फोटित होकर तीन भागों में टूट जाता है, जिनके द्रव्यमानों का अनुपात $1 : 1 : 3$ है। बराबर द्रव्यमान के भाग परस्पर लम्बवत् दिशा में $21 \,m/s$ के वेग से गति करते हैं, तो सबसे भारी भाग का वेग होगा
एक व्यक्ति तुला पर खड़े होकर अपने भार का मापन करता है। यदि वह बायीं ओर एक कदम चलता है, तब
एक जेट इंजिन किस सिद्धान्त पर कार्य करता है
$'4 \,g'$ द्रव्यमान की किसी गोली को $4 \,kg$ द्रव्यमान की किसी बंदूक से दागा गया है। यदि गोली $50 \, ms ^{-1}$ की चाल से गति करती है, तो बंदूक को प्रदान किया गया आवेग तथा बंदूक का प्रतिक्षेप वेग है।