$m_1 $ व $m_2$ का द्रव्यमान के दो पिण्डों की गतिज ऊर्जायें समान हैं। यदि $p_1$ व $p_2$ क्रमश: उनके संवेग हों, तो $p_1 : p_2$ का मान तुल्य होगा
${m_1}:{m_2}$
${m_2}:{m_1}$
$\sqrt {{m_1}} :\sqrt {{m_2}} $
$m_1^2:m_2^2$
$1 \,kg$ व $16\, kg$ द्रव्यमान के दो पिण्ड समान गतिज ऊर्जाओं से गतिमान है। इनके रेखीय संवेगों का अनुपात है
एक बम को स्थिर रखा गया है। अचानक इसमें विस्फोट होता है तथा यह $1 \,g$ तथा $3\;g$ के टुकड़ों में टूट जाता है। टुकड़ों की कुल गतिज ऊर्जा $6.4 \times {10^4}J$ है। छोटे टुकड़े की गतिज ऊर्जा होगी
एक भारहीन स्प्रिंग का बल-नियतांक $16 \,N/m$ है। इससे $1.0$ किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड लटकाकर उसे $5$ सेमी नीचे खींचकर छोड़ दिया जाता है। निकाय (स्प्रिंग पिण्ड) की अधिकतम गतिज ऊर्जा होगी
दो पदार्थों के द्रव्यमान क्रमश: $1\, gm$ तथा $9\, gm$ हैं। यदि उनकी गतिज ऊर्जाएँ समान हों, तब उनके संवेगों का अनुपात है
कार की चाल को तीन गुना करने पर इसे रोकने के लिए दूरी को करना पड़ेगा