$200$ किग्रा व $300 $ किग्रा के दो डिब्बों को जो क्षैतिज पटरियों पर स्थित हैं, एक-दूसरे से दूर हटाया जा रहा है। पटरियों और डिब्बों के बीच लगने वाला घर्षण दोनों के लिये समान है। यदि $200$ किग्रा वाला डिब्बा $36$ मी की दूरी चल कर रुक जाये तो $300$ किग्रा वाले डिब्बे के द्वारा चली गई दूरी  ........ $m$ होगी

28-6

  • A

    $32 $

  • B

    $24 $

  • C

    $16$

  • D

    $12 $

Similar Questions

निम्न में से कौनसी राशि ऊर्जा का एक रूप है       

चिकनी सतह पर एक ब्लाक $40\, ms ^{-1}$ चाल से क्षैतिज रूप से गतिशील दो बराबर भागों में बँट जाता है। यदि एक भाग $60\, ms ^{-1}$ से गति करता हो, तो गतिज ऊर्जा में भिन्नात्मक परिवर्तन $x : 4$ होगा, जहाँ $x =......$ है।

  • [JEE MAIN 2021]

एक $m$ द्रव्यमान की गाड़ी खुरदरी क्षैतिज सड़क पर संवेग $P$ से गति कर रही है। यदि टायर व सड़क के बीच घर्षण गुणांक $\mu$ हो, तो विराम अवस्था में आने से पूर्व तय की गई दूरी होगी

यदि एक हल्के पिंड (द्रव्यमान ${M_1}$ तथा वेग ${V_1}$) तथा एक भारी गंभीर (द्रव्यमान ${M_2}$ तथा वेग ${V_2}$) दोनों की गतिज ऊर्जायें समान हों, तो

$12$ किग्रा का एक बम विस्फोट के पश्चात् $4$ किग्रा व $8$ किग्रा के दो भागों में विभक्त हो जाता हैं। $8$ किग्रा के पिण्ड का वेग $6 $ मी/सै है। दूसरे पिण्ड की गतिज ऊर्जा .......... $\mathrm{J}$ होगी