बिदु $(0,0,-a)$ तथा $(0,0, a)$ पर दो आवेश क्रमशः $-q$ और $+q$ स्थित हैं।

(a) बिदुओं $(0,0, z)$ और $(x, y,0)$ पर स्थिरवैध्यूत विभव क्या है?

(b) मूल बिंदु से किसी बिंदु की दूरी $r$ पर विभव की निर्भरता ज्ञात कीजिए, जबकि $r / a>>1$ है।

(c) $x$ -अक्ष पर बिदु $(5,0,0)$ से बिद $(-7,0,0)$ तक एक परीक्षण आवेश को ले जाने में कितना कार्य करना होगा ? यदि परीक्षण आवेश के उन्हीं बिदुओं के बीच $x$ -अक्ष से होकर न ले जाएँ तो क्या उत्तर बद्ल जाएगा?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ zero at both the points Charge - $q$ is located at $(0,0,-a)$ and charge $+q$ is located at $(0,0, a)$. Hence, they form a dipole. Point

$(0,0, z)$ is on the axis of this dipole and point $(x, y, 0)$ is normal to the axis of the dipole. Hence, electrostatic potential at point $(x, y, 0)$ is zero. Electrostatic potential at point $(0,0, z)$ is given by,

$V=\frac{1}{4 \pi \epsilon_{0}}\left(\frac{q}{z-a}\right)+\frac{1}{4 \pi \epsilon_{0}}\left(-\frac{q}{z+a}\right)$

$=\frac{q(z+a-z+a)}{4 \pi \epsilon_{0}\left(z^{2}-a^{2}\right)}$

$=\frac{2 q a}{4 \pi \epsilon_{0}\left(z^{2}-a^{2}\right)}=\frac{p}{4 \pi \epsilon_{0}\left(z^{2}-a^{2}\right)}$

where,

$\epsilon_{0}=$ Permittivity of free space

$p=$ Dipole moment of the system of two charges $=2 qa$

$(b)$ Distance $r$ is much greater than half of the distance between the two charges. Hence, the potential $(V)$ at a distance $r$ is inversely proportional to square of the distance. i.e. $V \propto \frac{1}{r^{2}}$

$(c)$ zero The answer does not change if the path of the test is not along the $x$ -axis.

A test charge is moved from point $(5,0,0)$ to point $(-7,0,0)$ along the $x$ -axis.

Electrostatic potential $(V_1)$ at point $(5,0,0)$ is given by,

$V_{1}=\frac{-q}{4 \pi \epsilon_{0}} \frac{1}{\sqrt{(5-0)^{2}+(-a)^{2}}}+\frac{q}{4 \pi \epsilon_{0}} \frac{1}{(5-0)^{2}+a^{2}}$

$=\frac{-q}{4 \pi \epsilon_{0} \sqrt{25^{2}+a^{2}}}+\frac{q}{4 \pi \epsilon_{0} \sqrt{25+a^{2}}}$

Electrostatic potential, $V _{2}$, at point $(-7,0,0)$ is given by,

$V_{2}=\frac{-q}{4 \pi \epsilon_{0}} \frac{1}{\sqrt{(-7)^{2}+(-a)^{2}}}+\frac{q}{4 \pi \epsilon_{0}} \frac {1}{\sqrt{(-7)^{2}+(a)^{2}}}$

$=\frac{-q}{4 \pi \epsilon_{0} \sqrt{49+a^{2}}}+\frac{q}{4 \pi \varepsilon_{0}} \frac{1}{\sqrt{49+a^{2}}}$

Hence, no work is done in moving a small test charge from point $(5,0,0)$ to point $(-7,0,0)$ along the $x-$ axis

The answer does not change because work done by the electrostatic field in moving a test charge between the two points is independent of the path connecting the two points.

Similar Questions

निम्न चित्र में एक बिन्दु आवेश को बिन्दु  $P$ से $A$, $B$ तथा $C$ तक लाने में कार्य क्रमश: $W_A$, $W_B$ तथा $W_c$ ,है, तब

मूल बिंदु पर एक $8 \,mC$ का आवेश अवस्थित है। $-2 \times 10^{-9}\, C$ के एक छोटे से आवेश को बिंदु $P (0,0,3\, cm )$ से, बिंदु $R (0,6\, cm , 9\, cm )$ से होकर, बिंदु $Q (0,4 \,cm , 0)$ तक ले जाने में किया गया कार्य परिकलित कीजिए

चित्र में दर्शाए अनुसार चार आवेश भुजा $d$ वाले किसी वर्ग $ABCD$ के शीर्षों पर व्यवस्थित किए गए हैं।

$(a)$ इस व्यवस्था को एक साथ बनाने में किया गया कार्य ज्ञात कीजिए।

$(b)$ कोई आवेश $q_{ 0 }$ वर्ग के केंद्र $E$ पर लाया जाता है तथा चारों आवेश अपने शीर्षों पर दृढ़ रहते हैं। ऐसा करने के लिए कितना अतिरिक्त कार्य करना पड़ता है?

इस प्रश्न में दो कथन हैं, कथन$-1$ तथा कथन$-2$। इन कथनों के बाद दिये गये चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो इन प्रकथनों का सर्वोत्तम वर्णन करता है।

कथन$-1 :$ बिन्दु $P$ से, बिन्दु $Q$, तक एक आवेशित कण की गति से, कण पर एक स्थिर विद्युत क्षेत्र द्वारा परिणामी किया गया कार्य, बिन्दु $P$ से बिन्दु $Q$ तक जोड़े जाने वाले पथ से स्वतंत्र है।

कथन$-2 :$ एक संरक्षी बल द्वारा एक पिण्ड पर, एक बन्द लूप में गति करने से किया गया परिणामी कार्य शून्य है।

  • [AIEEE 2009]

विरामावस्था से एक बिन्दु धन आवेश को एक एकसमान घनत्व के धनात्मक रेखीय आवेश से $r _{0}$ दूरी पर छोड़ते हैं। बिन्दु आवेश की चाल $( v )$ रेखीय आवेश से तात्क्षणिक दूरी $r$ के फलन के रूप में समानुपाती होगी :-

  • [JEE MAIN 2019]