दो कुण्डलियाँ पास-पास रखी हुई हैं। दोनों कुण्डलियों के बीच अन्योन्य प्रेरकत्व निर्भर करता है

  • [AIEEE 2003]
  • A

    दो कुण्डलियों में प्रवाहित धाराओं पर

  • B

    दोनों कुण्डलियों में प्रवाहित धाराओं की परिवर्तन की दर पर

  • C

    कुण्डलियों की आपेक्षिक स्थिति एवं उनके विन्यास $(orientation)$ पर

  • D

    कुण्डलियों के तारों के पदार्थ पर

Similar Questions

एक छोटी परिनालिका (जिसकी लम्बाई $\ell$ तथा त्रिज्या $r$ है और प्रति लम्बाई $n$ फेरें हैं), जो कि समअक्षीय बहुत लम्बी परिनालिका (जिसकी प्रति लम्बाई में $N$ फेरें है और लम्बाई $L$ एवं त्रिज्या $R$, जहाँ $R > r$ हैं) के अंदर इसके अक्ष पर रखी जाती है। छोटी परिनालिका में धारा । प्रवाहित होती है। सही तथ्य का चुनाव कीजिए।

  • [KVPY 2019]

दो कुण्डलियों के स्वप्रेरण $2\, mH$ तथा $8\, mH$ हैं। दोनों को इतना नजदीक रखा गया कि पहली कुण्डली का चुम्बकीय फ्लक्स दूसरी से भी लिंक हो सके। तो इनके बीच अन्त: प्रेरण ......$  mH$ है :

  • [AIPMT 2006]

अन्योन्य प्रेरण गुणांक का मान क्या होगा यदि चुम्बकीय फ्लक्स $2 \times {10^{ - 2}}\,Wb$ से परिवर्तित हो जाये एवं धारा में परिवर्तन $0.01\,A$  .....हेनरी हो

  • [AIIMS 2002]

चित्र में दर्शाये अनुसार $R$ त्रिज्या का एक वत्ताकार तार लूप (पाश) $x-y$ तल में रखा है और इसका केन्द्र $O$ पर है। इस वत्ताकार लूप के अक्ष पर भुजा $a ( a \ll R )$ की दो फेरों वाली वर्ग-कुंडली रखी है जिसका केन्द्र $z =\sqrt{3 R }$ पर है (चित्र देखिये)। कुण्डली का तल $z$-अक्ष से $45^{\circ}$ कोण पर है। यदि लूप और कुंडली का अन्योन्य प्रेरकत्व $\frac{\mu_0 a ^2}{2^{ p / 2} R }$ है, तब $p$ का मान क्या है ?

  • [IIT 2012]

दो कुण्डलियाँ $'P'$ तथा $' Q '$ कुछ दूरी पर रखी हैं। जब कुण्डली $'P'$ में $3 \,A$ की धारा प्रवाहित होती है तो कुण्डली $'Q'$ से $10^{-3}\, Wb$ का चुम्बकीय फ्लक्स गुजरता है। $'Q'$ में कोई धारा नहीं है। जब ' $P$ ' में कोई धारा नहीं है तथा $'Q'$ से $2\, A$ धारा प्रवाहित होती है, तो $'P'$ से गुजरने वाला फ्लक्स होगा।

  • [JEE MAIN 2019]