- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
$0.3\,\mu F$ और $0.6\,\mu F$ धारिता के दो संधारित्र श्रेणीक्रम में जुड़े हुये हैं। यदि संयोजन को $6\,volts$ के स्रोत से जोड़ दिया जाये, तो प्रत्येक संधारित्र पर संग्रहित ऊर्जा का अनुपात होगा
A
$0.5$
B
$2$
C
$0.25$
D
$4$
Solution
श्रेणीक्रम संयोजन में $Q$ नियत है, अत:
$U = \frac{{{Q^2}}}{{2C}}$से
$U \propto \frac{1}{C}$
$\frac{{{U_1}}}{{{U_2}}} = \frac{{{C_2}}}{{{C_1}}} = \frac{{0.6}}{{0.3}} = \frac{2}{1}$
Standard 12
Physics