दो मित्र $A$ और $B$, दूसरे मित्र की चाय के लिये प्रतीक्षा कर रहे हैं। $A$ ने चाय कप में लेकर ठण्डा दूध मिलाया और फिर प्रतीक्षा करने लगा। जबकि $B$ भी कप में चाय लेता है और मित्र के आने पर उसमें ठण्डा दूध मिलाता है, तो चाय कौन से कप में अधिक गर्म होगी
$A$
$B$
दोनों कप में चाय समान ताप पर होगी
मित्र के कप में
${30^o}C$ की वायु में रखने पर दस मिनट में एक वस्तु का ताप ${60^o}C$ से घटकर ${50^o}C$ हो जाता है। अगले दस मिनट में उसका ताप होगा
एक कमरे में, जहाँ ताप ${30^o}C$ है एक वस्तु ${61^o}C$ से ${59^o}C$ तक $4$ मिनिट में ठण्डी होती है। वस्तु को ${51^o}C$ से ${49^o}C$ तक ठण्डा होने में लगा समय .......... $\min$ होगा
यदि एक द्रव $80^{\circ} C$ से $70^{\circ} C$ तक शीतलन में $30$ सेकण्ड लेता है तथा $60^{\circ} C$ से $50^{\circ} C$ तक शीतलन में $70$ सेकण्ड लेता है। तो कमरे का ताप ज्ञात कीजिए।
न्यूटन के शीतलन नियम का प्रयोगशाला में उपयोग, निम्न के निर्धारण के लिए किया जाता है
एक केन को $0°C$ ताप पर रेफ्रीजरेटर से बाहर निकाला गया है। वायुमण्डल का ताप $25°C$ है। यदि $0°C$ से $5°C$ तक गर्म होने में लगा समय $t1$ एवं $10°C$ से $15°C$ तक गर्म होने में लगा समय $t2$ हो, तब