Gujarati
10-2.Transmission of Heat
medium

दो मित्र $A$ और $B$, दूसरे मित्र की चाय के लिये प्रतीक्षा कर रहे हैं। $A$ ने चाय कप में लेकर ठण्डा दूध मिलाया और फिर प्रतीक्षा करने लगा। जबकि $B$ भी कप में चाय लेता है और मित्र के आने पर उसमें ठण्डा दूध मिलाता है, तो चाय कौन से कप में अधिक गर्म होगी

A

$A$

B

$B$

C

दोनों कप में चाय समान ताप पर होगी

D

मित्र के कप में

Solution

(a) ऊष्मा हानि की दर तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है। कप $A$ एवं वातावरण के बीच तापान्तर कम हो जाएगा। इसलिए इससे ऊष्मा हानि की दर कम हो जाएगी, अधिक तापान्तर के कारण कप $B$ से ऊष्मा हानि की दर अधिक होगी। अत: कप $A$ में $B$ की तुलना चाय गर्म होगी।

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.