दो समरूपी बॉल-बियरिंग एक-दूसरे के संपर्क में हैं और किसी घर्षणरहित मेज पर विरामावस्था में हैं। इनके साथ समान द्रव्यमान का कोई दूसरा बॉल-बियरिंग, जो आरंभ में $V$ चाल से गतिमान है, सम्मुख संघट्ट करता है। यदि संघट्ट प्रत्यास्थ है तो संघट्ट के पश्चात् निम्नलिखित (चित्र) में से कौन-सा परिणाम संभव है ?

887-29

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

It can be observed that the total momentum before and after collision in each case is constant.

For an elastic collision, the total kinetic energy of a system remains conserved before and after collision.

For mass of each ball bearing $m,$ we can write:

Total kinetic energy of the system before collision:

$=\frac{1}{2} m V^{2}+\frac{1}{2}(2 m) 0$

$=\frac{1}{2} m V^{2}$

case $(i)$

Total kinetic energy of the system after collision

$=\frac{1}{2} m \times 0+\frac{1}{2}(2 m)\left(\frac{V}{2}\right)^{2}$

$=\frac{1}{4} m V^{2}$

Hence, the kinetic energy of the system is not conserved in case (i).

Case $(ii)$

Total kinetic energy of the system after collision:

$=\frac{1}{2}(2 m) \times 0+\frac{1}{2} m V^{2}$

$=\frac{1}{2} m V^{2}$

Hence, the kinetic energy of the system is conserved in case (ii).

Case $(iii)$ Total kinetic energy of the system after collision:

$=\frac{1}{2}(3 m)\left(\frac{V}{3}\right)^{2}$

$=\frac{1}{6} m V^{2}$

Hence, the kinetic energy of the system is not conserved in case (iii).

Similar Questions

दो एकसमान गेंदे $A$ तथा $B ,+0.5$ मी/सेकंड तथा $-0.3$ मी/सेकंड से चलती हुई एक दूसरे के साथ (प्रत्यास्थ) संघट्ट करती है। टकराने के बाद $B$ तथा $A$ का वेग होगा:

  • [NEET 2016]

$M$ द्रव्यमान की कोई वस्तु $v$ वेग से $m$ द्रव्यमान $(M>>m)$ की एक स्थिर वस्तु से प्रत्यास्थ संघट्ट करती है। तब $m$  द्रव्यमान की वस्तु का वेग है

एक बिलियर्ड की गेंद $5$ मी/सैकण्ड की चाल से एक अन्य विराम मे स्थित समरूप गेंद से टकराती है। यदि पहली गेंद  टक्कर के पश्चात् विराम में आ जाती है, तो दूसरी गेंद की अग्र दिशा में चाल .......... मी/सैकण्ड होगी

कथन$-1 :$ एक ही दिशा में गतिशील दो कण एक पुर्णतया अप्रत्यास्थ संघट्ट में अपनी सम्पूर्ण उर्जा का ह्यस नहीं करते हैं।

कथन-$ 2 :$ सभी प्रकार के संघट्टों के लिए संवेग के संरक्षण का नियम वैद्य है।

  • [AIEEE 2010]

एक टेनिस की गेंद पृथ्वी तल से $h$ ऊँचाई से छोड़ी जाती है। यदि गेंद तल से अप्रत्यास्थ संघट्ट करती है, तो तृतीय संघट्ट के पश्चात् यह कितनी ऊँचाई तक ऊपर उठेगी