5.Magnetism and Matter
hard

दो एकसमान लघु चुम्बक, जिनमें प्रत्येक का चुम्बकीय आघूर्ण $ 10\,Am^2$  है, इस प्रकार व्यवस्थित की जाती है, कि इनके अक्ष एक दूसरे के लम्बव्त रहें एवं इनके केन्द्र एक ही सरल रेखा के अनुदिश एक क्षैतिज तल में हों। यदि इनके केन्द्रों के बीच की दूरी  $0.2\, m $ है, तो इनके बीच में मध्य बिन्दु पर चुम्बकीय प्रेरण होगा

$({\mu _0} = 4\pi  \times {10^{ - 7}}\,H{m^{ - 1}})$

A

$\sqrt 2 \times {10^{ - 7}}$ $Tesla$

B

$\sqrt 5 \times {10^{ - 7}}$ $Tesla$

C

$\sqrt 2 \times {10^{ - 3}}$ $Tesla$

D

$\sqrt 5 \times {10^{ - 3}}$ $Tesla$

Solution

चित्र से  ${B_{net}} = \sqrt {{B_a}^2 + {B_e}^2} $

$ = \sqrt {{{\left( {\frac{{{\mu _0}}}{{4\pi }}.\frac{{2M}}{{{d^3}}}} \right)}^2} + {{\left( {\frac{{{\mu _0}}}{{4\pi }}.\frac{M}{{{d^3}}}} \right)}^2}} $

$ = \sqrt 5 .\frac{{{\mu _0}}}{{4\pi }}.\frac{M}{{{d^3}}}$$ = \sqrt 5  \times {10^{ – 7}} \times \frac{{10}}{{{{(0.1)}^3}}}$= $\sqrt 5  \times {10^{ – 3}}$ $Tesla$

Standard 12
Physics

Similar Questions

$(a)$ चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ ( हर बिंदु पर) वह दिशा बताती हैं जिसमें ( उस बिंदु पर रखी) चुंबकीय सुई संकेत करती है। क्या चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ प्रत्येक बिंदु पर गतिमान आवेशित कण पर आरोपित बल रेखाएँ भी हैं?

$(b)$ एक टोरॉइड में तो चुंबकीय क्षेत्र पूर्णत: क्रोड के अंदर सीमित रहता है, पर परिनालिका में ऐसा नहीं होता। क्यों?

$(c)$ यदि चुंबकीय एकल ध्रुवों का अस्तित्व होता तो चुंबकत्व संबंधी गाउस का नियम क्या रूप ग्रहण करता?

$(d)$ क्या कोई छड़ चुंबक अपने क्षेत्र की वजह से अपने ऊपर बल आधूर्ण आरोपित करती है? क्या किसी धारावाही तार का एक अवयव उसी तार के दूसरे अवयव पर बल आरोपित करता है।

$(e)$ गतिमान आवेशों के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होते हैं। क्या कोई ऐसी प्रणाली है जिसका चुंबकीय आधूर्ण होगा, यद्यपि उसका नेट आवेश शून्य है?

medium

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.