$(a)$ चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ ( हर बिंदु पर) वह दिशा बताती हैं जिसमें ( उस बिंदु पर रखी) चुंबकीय सुई संकेत करती है। क्या चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ प्रत्येक बिंदु पर गतिमान आवेशित कण पर आरोपित बल रेखाएँ भी हैं?

$(b)$ एक टोरॉइड में तो चुंबकीय क्षेत्र पूर्णत: क्रोड के अंदर सीमित रहता है, पर परिनालिका में ऐसा नहीं होता। क्यों?

$(c)$ यदि चुंबकीय एकल ध्रुवों का अस्तित्व होता तो चुंबकत्व संबंधी गाउस का नियम क्या रूप ग्रहण करता?

$(d)$ क्या कोई छड़ चुंबक अपने क्षेत्र की वजह से अपने ऊपर बल आधूर्ण आरोपित करती है? क्या किसी धारावाही तार का एक अवयव उसी तार के दूसरे अवयव पर बल आरोपित करता है।

$(e)$ गतिमान आवेशों के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होते हैं। क्या कोई ऐसी प्रणाली है जिसका चुंबकीय आधूर्ण होगा, यद्यपि उसका नेट आवेश शून्य है?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ No. The magnetic force is always normal to $B$ (remember magnetic force $=q v \times B$ ). It is misleading to call magnetic field lines as lines of force.

$(b)$ If field lines were entirely confined between two ends of a straight solenoid, the flux through the cross-section at each end would be non-zero. But the flux of field $B$ through any closed surface must always be zero. For a toroid, this difficulty is absent because it has no 'ends'.

$(c)$ Gauss's law of magnetism states that the flux of $B$ through any closed surface is always zero $\int_{S} B . \Delta s =0$ If monopoles existed, the right hand side would be equal to the monopole (magnetic charge) $q_{m}$ enclosed by S. IAnalogous to Gauss's law of electrostatics, $\int_{S} B \cdot \Delta s =\mu_{0} q_{m}$ where $q_{m}$ is the (monopole) magnetic charge enclosed by $S .]$

$(d)$ No. There is no force or torque on an element due to the field produced by that element itself. But there is a force (or torque) on an element of the same wire. (For the special case of a straight wire, this force is zero.)

$(e)$ Yes. The average of the charge in the system may be zero. Yet, the mean of the magnetic moments due to various current loops may not be zero. We will come across such examples in connection with paramagnetic material where atoms have net dipole moment through their net charge is zero.

Similar Questions

एक चुम्बकीय सुई  को एक असमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है। यह अनुभव करती है

  • [AIEEE 2005]

एक लम्बी चुम्बकीय सुई  जिसकी लम्बाई  $2\,L$  चुम्बकीय आघूर्ण $M$  एवं ध्रुव प्राबल्य $m$ इकाई  है, मध्य में से दो भागों में टूट जाती है । प्रत्येक टुकड़े का चुम्बकीय आघूर्ण एवं ध्रुव प्राबल्य है

एक छोटे छड़ चुम्बक का द्विध्रुव आघूर्ण $1.25 $ ऐम्पियर-मीटर $^{2}$ है, इसकी अक्ष पर चुम्बक के केन्द्र से $0.5 $ मीटर की दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र होगा

एक लघु चुम्बक की अक्ष पर चुम्बक के केन्द्र से $x$  दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता $200$  गॉस है । उतनी दूरी पर निरक्षीय स्थिति में चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता.....गॉस होगी

दो छड़ चुम्बकों के चुम्बकीय आघूणो  र्की तुलना कर सकते हैं