- Home
- Standard 11
- Physics
13.Oscillations
medium
आरेख में दर्शाए अनुसार कमानी स्थिरांक $'2k'$ की दो सर्वसम कमानियाँ द्रव्यमान $m$ के किसी गुटके और दढ़ सपोर्ट से जुड़ी हैं। जब इस गुटके को इसकी साम्यावस्था से किसी एक ओर विस्थापित किया जाता है तो सरल आवर्त गति करने लगता है। इस निकाय के दोलन का आवर्तकाल होगा।

A
$2 \pi \sqrt{\frac{ m }{ k }}$
B
$\pi \sqrt{\frac{ m }{2 k }}$
C
$2 \pi \sqrt{\frac{ m }{2 k }}$
D
$\pi \sqrt{\frac{ m }{ k }}$
(JEE MAIN-2021)
Solution
For parallel combination $k _{ eq }= k _{1}+ k _{2}$
$k_{e q}=4 k$
$T =2 \pi \sqrt{\frac{ m }{ k _{ eq }}}$
Standard 11
Physics