- Home
- Standard 11
- Physics
13.Oscillations
medium
$M_1$और $M_2$ दो द्रव्यमान $K$ नियतांक वाली किसी द्रव्यमान विहीन स्प्रिंग से चित्र में दिखाये अनुसार लटके हैं। संतुलन की अवस्था में, निकाय को प्रभावित न करके यदि $M_1$ को धीरे से हटा लिया जाये तो दोलन का आयाम होगा

A
$\frac{{{m_1}g}}{K}$
B
$\frac{{{m_2}g}}{K}$
C
$\frac{{({m_1} + {m_2})g}}{K}$
D
$\frac{{({m_1} - {m_2})g}}{K}$
Solution
केवल द्रव्यमान ${m_2}$ के साथ, स्प्रिंग का खिंचाव l है तब ${m_2}g = kl$ …(i)
द्रव्यमान $({m_1} + {m_2})$ के साथ खिंचाव $l'$ है तब
$({m_1} + {m_2})g = k(l + \Delta l)$ ….(ii)
खिंचाव में वृद्धि $\Delta l$ है जोकि दोलनों का आयाम है समीकरण (ii) में से समीकरण (i) को घटाने पर
${m_1}g = k\Delta l$ या $\Delta l = \frac{{{m_1}g}}{k}$
Standard 11
Physics