Gujarati
6.Permutation and Combination
medium

$52$ पत्तों की दो गड्डियाँ फेंटी जाती हैं। एक व्यक्ति को $26$ पत्ते बांटने के कुल प्रकार कितने होंगे, यदि उसके पास एक ही सूट (suit) तथा एक ही मान  (denomination) के दो पत्ते न आवें

A

$^{52}{C_{26}}\;.\;{2^{26}}$

B

$^{104}{C_{26}}$

C

$2\;.{\;^{52}}{C_{26}}$

D

इनमें से कोई नहीं

Solution

$52$ पत्तों में से $26$ पत्ते $^{52}{C_{26}}$ प्रकार से चयन किये जा सकते हैं। अब प्रत्येक पत्ते के बंटन में $2$ प्रकार हैं, क्योंकि एक पत्ता प्रथम गड्डी (First pack) से अथवा द्वितीय गड्डी से हो सकता है। अत: $26$ पत्तों के बंटन के कुल प्रकार ${ = ^{52}}{C_{26}}\;.\;{2^{26}}$.

Standard 11
Mathematics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.