- Home
- Standard 12
- Physics
एक नियत अंतराल $d$ पर स्थित प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉनों के दो पुंजों की संगत धारा समान है। इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन परस्पर विपरीत दिशा में गतिमान हैं। दोनों पुंजों को मिलाने वाली रेखा पर एक बिन्दु $P$ किसी भी पुंज से $x$ दूरी पर है। बिन्दु $P$ पर चुम्बकीय क्षेत्र $B$ है। $B$ एवं $x$ के बीच ग्राफ है
प्रोटॉन पुंज के समीपस्थ बिन्दुओं पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा कागज तल के लम्बवत् अन्दर $Ä$ की ओर है एवं इलेक्ट्रॉन पुंज के समीपस्थ बिन्दुओं पर यह बाहर ʘ की ओर है। दिये गये विकल्पों में ग्राफ $(c)$ सभी शर्तों को पूरा करता हैं।




Solution

प्रोटॉन पुंज के दायीं ओर के बिन्दुओं पर चुम्बकीय क्षेत्र कागज तल के लम्बवत् अन्दर $\otimes$ की ओर है। इलेक्ट्रॉन पुंज के बायीं ओर के बिन्दुओं पर चुम्बकीय क्षेत्र कागज तल के लम्बवत् बाहर ʘ की ओर है। मध्य बिन्दु $M$ पर चुम्बकीय क्षेत्र शून्य है