- Home
- Standard 12
- Physics
$m$ द्रव्यमान एवं $q$ आवेश का एक कण नियत वेग $v$ से धनात्मक $x$ दिशा में गतिमान है। यह एक समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ऋणात्मक $z$ दिशा में है, एवं $x = a$ से $x = b$ तक फैला हुआ है। वेग $v$ का न्यूनतम मान क्या होना चाहिए ताकि कण $x > b$ क्षेत्र में प्रवेश कर सके
$qb\,B/m$
$q(b - a)B/m$
$qa\,B/m$
$q(b + a)B/2m$
Solution

चित्र में, $z$-अक्ष कागज के अभिलम्बवत् बाहर की ओर एवं चुम्बकीय क्षेत्र कागज के तल के अभिलम्बवत् अन्दर की ओर है। चुम्बकीय क्षेत्र केवल $PQ$ एवं $RS$ के बीच के क्षेत्र में ही कार्यरत है। चुम्बकीय क्षेत्र में, कण $r$ त्रिज्या के वृत्ताकार पथ में गति करता है। यह क्षेत्र $x > b$ में तभी प्रवेश कर सकता है जबकि $r \ge (b – a)$ हो
चित्र में, $z$-अक्ष कागज के अभिलम्बवत् बाहर की ओर एवं चुम्बकीय क्षेत्र कागज के तल के अभिलम्बवत् अन्दर की ओर है। चुम्बकीय क्षेत्र केवल $PQ$ एवं $RS$ के बीच के क्षेत्र में ही कार्यरत है। चुम्बकीय क्षेत्र में, कण $r$ त्रिज्या के वृत्ताकार पथ में गति करता है। यह क्षेत्र $x > b$ में तभी प्रवेश कर सकता है जबकि $r \ge (b – a)$ हो