दो कण $A$ तथा $B$ स्थिर वेग क्रमश: $\overrightarrow{ v }_{1}$ तथा $\overrightarrow{ v }_{2}$ से गति कर रहे है । प्रारंभिक क्षण में उनके सदिश क्रमश $\overrightarrow{ r }$ तथा $\overrightarrow{ r }_{2}$ हैं तो, $A$ तथा $B$ के संघट्ट होने के लिये शार्त है
$\frac{{\overrightarrow {{r_1}} - \overrightarrow {{r_2}} }}{{\left| {\overrightarrow {{r_1}} - \overrightarrow {{r_2}} } \right|}} = \;\frac{{\overrightarrow {{v_2}} - \overrightarrow {{v_1}} }}{{\left| {\overrightarrow {{v_2}} - \overrightarrow {{v_1}} } \right|}}\;\;\;$
$\overrightarrow {{r_1}} $ -$\overrightarrow {{r_2}} $ = $\overrightarrow {{v_1}} $ -$\overrightarrow {{v_2}} $
$\;\overrightarrow {{r_1}} $ .$\;\overrightarrow {{v_1}} $ =$\overrightarrow {{r_2}} $ .$\;\overrightarrow {{v_2}} $
$\;\overrightarrow {{r_1}} \times \overrightarrow {{v_1}}=\overrightarrow {{r_2}} \times \overrightarrow {{v_2}} $
चार चिकनी स्टील की समान द्रव्यमान की गेंदें विरामावस्था में हैं तथा घर्षण रहित एक सीधी रेखा के अनुदिश गति करने हेतु स्वतंत्र हैं। प्रथम गेंद को $0.4$ मी/सै वेग दिया जाता है, तो यह दूसरी गेंद के साथ प्रत्यक्ष प्रत्यास्थ संघट्ट करती है, ठीक इसी प्रकार दूसरी गेंद तीसरी गेंद से टकराती है, तथा तीसरी गेंद चौथी गेंद से टकराती है। अंतिम गेंद का वेग .......... मी/सैकण्ड होगा
द्रव्यमान $M =5.99\, kg$ का कोई लकड़ी का बहत् गुटका दो लम्बी द्रव्यमानहीन डोरियों से लटका है। द्रव्यमान, $m =10\, g$ की कोई गोली इस गुटके में दागी गयी है जो इस में अन्तः स्थापित हो जाती है। फिर (गुटका $+$ गोली) उपर की ओर झूलता है तथा चाप के सिरे पर गुटका $+$ गोली) लोलक के कुछ क्षण के लिए विराम में आने से पूर्व, इसका संहति केन्द्र ऊर्ध्वाधर दूरी, $h =9.8\, cm$ तक ऊपर उठता है। संघट्ट से पूर्व गोली की चाल $.....$ है।
$\left( g =9.8 ms ^{-2}\right.$ लीजिए) ($m/s$ में)
एक कठोर सतह पर $h$ ऊंचाई से एक गेंद को सीधे गिराया गया। अगर गेंद जिस गति से टकराती है उसके $r$ वें हेस्से के साथ प्रतिक्षेपित (rsbound) होती है तो $10$ वे प्रतिघात (impact) तक गेट द्वारा तय की गई कुल दूरी क्या होगी?
$1 \,kg$ से अधिक द्रव्यमान की स्टील की एक गेंद 2$m\,{\sec ^{ - 1}}$ के वेग से एक छोटी $0.1$ ग्राम से कम द्रव्यमान की पिंगपोंग गेंद से प्रत्यक्षत: टकराती है तथा टक्कर प्रत्यास्थ है। टक्कर के पश्चात् पिंगपोंग गेंद लगभग ....... $m\,{\sec ^{ - 1}}$ चाल से गति करती है
गेंद को पृथ्वी से $h$ ऊँचाई से छोड़ा जाता है यदि निष्कृति गुणांक $e$ हो, तो दूसरी संघट्ट के पश्चात् गेंद पृथ्वी से किस ऊँचाई तक होगी