1. Electric Charges and Fields
medium

$+8q$ तथा $ - 2q$ के दो बिन्दु आवेश क्रमश: $x = 0$ तथा $x = L$ पर स्थित हैं। $x$-अक्ष पर उस बिन्दु की स्थिति जहां इन आवेशों के कारण नेट विद्युत क्षेत्र शून्य है, क्या है

A

$8 L$

B

$4 L$

C

$2 L$

D

$\frac{L}{4}$

(AIEEE-2005)

Solution

परिणामी विद्युत क्षेत्र का मान आवेशों के बाहर एवं छोटे आवेश नजदीक शून्य होगा

माना बिन्दु $P$ पर विद्युत क्षेत्र शून्य है। 

अत: $P$ पर  $k.\frac{{8q}}{{{{(L + l)}^2}}} = \frac{{k.(2q)}}{{{l^2}}}$ 

 $l = L$

अत: $P$ की मूल बिन्दु से दूरी $L + L = 2L$

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.