1. Electric Charges and Fields
medium

दो समान गोले जिन पर $ + \,q$ और $ - \,q$ आवेश हैं कुछ दूरी पर रखे हैं। उनके बीच $F$ बल कार्य करता है। अगर दोनों गोलों के बीचोंबीच एकसमान $ + \,q$ आवेश का गोला रखा जाए तो उस पर कार्य करने वाले बल का मान व दिशा होगी

A

शून्य, कोई दिशा नही

B

$8F$, $ + \,q$ आवेश की तरफ

C

$8F$, $ - \,q$ आवेश की तरफ

D

$4F$, $ + \, q$ आवेश की तरफ

Solution

प्रारम्भ में  $A$ और $C$ के मध्य बल  $F = k\frac{{{Q^2}}}{{{r^2}}}$

जब $A$ और $C$ को जोड़ने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर $+Q$ आवेश वाला समान गोला $B$ रखा जाये तब $B$ पर कार्यरत कुल बल ${F_{net}} = {F_A} + {F_C}$ $ = k\frac{{{Q^2}}}{{{{(r/2)}^2}}} + \frac{{k{Q^2}}}{{{{(r/2)}^2}}} = 8\frac{{k{Q^2}}}{{{r^2}}} = 8F$

(दिशा चित्र में प्रदर्शित है)

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.