जब एक लैम्प को संधारित्र के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है तो

  • A

    लैम्प नहीं जलेगा

  • B

    लैम्प फ्यूज हो जायेगा

  • C

    लैम्प सामान्य रूप से प्रकाशित होगा

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

एक बेलनाकार संधारित्र में $15 \,cm$ लंबाई एवं त्रिज्याएँ $1.5\, cm$ तथा $1.4\, cm$ के दो समाक्ष बेलन हैं। बाहरी बेलन भू-संपर्कित है और भीतरी बेलन को $3.5\, \mu C$ का आवेश दिया गया है। निकाय की धारिता और भीतरी बेलन का विभव ज्ञात कीजिए। अंत्य प्रभाव ( अर्थात् सिरों पर क्षेत्र रेखाओं का मुडना ) की उपेक्षा कर सकते हैं।

एक गोलीय संधारित्र में बाहरी गोले की त्रिज्या $R$ है। बाहरी और भीतरी गोलों की त्रिज्याओं का अन्तर $x$ है, तो उसकी धारिता समानुपाती है

$1$ मीटर त्रिज्या वाले एक गोलीय चालक की धारिता है (फैरड में)

  • [AIEEE 2002]

किसी वस्तु पर आवेश तथा विभव का अनुपात कहलाता है

भौतिक राशियाँ $X$ और $Y$ क्या निरूपित करती हैं ($Y$ को प्रथम राशि माना गया है)