एक समप्टि की परस्पर क्रिया की व्याख्या करते समय,$(+)$ चिन्ह को लाभदायी परस्परीकरण के रूप में दिखाया गया, $(-)$ चिन्ह को अहितकर परस्परीकरण के रूप में और $(0)$ को निष्प्रभावी परस्परीकरण के रूप में दर्शाया गया। निम्नलिखित में से कौन से परस्परीकरण में, उस परस्परीकरण में शामिल एक जाति को $(+)$ और दूसरी जाति को $(-)$ दिया जा सकता है ?

  • [NEET 2022]
  • A

    अंतरजातीय परजीविता

  • B

    सहभोजिता

  • C

    स्पर्धा

  • D

    परभक्षण

Similar Questions

यदि दो जीव इस प्रकार रहते हैं कि एक जीव लाभान्वित जबकि दूसरा अप्रभावित रहता है, तो इसे कहते हैं

निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?

  • [NEET 2022]

पादपों में शाकाहारिता ( हर्बिवोरी ) के विरूद्ध रक्षा करने की महत्त्वपूर्ण विधियाँ बताइए।

मायकोराइजा कवक एवं जड़ के बीच का कौनसा सम्बन्ध है

दो जातियाँ जिनमें दोनों साथी एक दूसरे के लाभकारी होते हैं तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है