- Home
- Standard 12
- Physics
11.Dual Nature of Radiation and matter
easy
जब इलेक्ट्रॉनों का वेग बढ़ता है तब उसके विशिष्ट आवेश का मान
A
बढ़ता है
B
घटता है
C
अपरिवर्तित रहता है
D
किसी वेग तक बढ़ता है फिर घटना शुरू हो जाता है
Solution
यहाँ इलेक्ट्रॉन का वेग बढ़ता है, अत: आइन्स्टीन के समीकरण के अनुरूप इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान भी बढ़ता है। इसीलिये विशिष्ट आवेश $\frac{e}{m}$ घटता है।
Standard 12
Physics