- Home
- Standard 12
- Physics
3.Current Electricity
medium
कौनसा कथन अशुद्ध है
A
व्हीटस्टोन सेतु अधिकतम सुग्राही होता है जब चारों प्रतिरोध समान कोटि के होते हैं
B
संतुलित व्हीटस्टोन सेतु में धारामापी और सेल का स्थान आपस में बदल देने से सेतु का संतुलन प्रभावित हो जाता है
C
किरचॉफ का प्रथम नियम (विद्युत परिपथ के किसी संधि पर मिलने वाली धाराओं के लिये) आवेश संरक्षण को दर्शाता है
D
धारा नियंत्रक को विभव विभाजक के रुप में प्रयुक्त किया जा सकता है
Solution
संतुलित व्हीटस्टोन सेतु में, धारामापी एवं सेल की भुजाओं को परस्पर बदलने पर इसका संतुलन अप्रभावित रहता है।
Standard 12
Physics