निम्न में से कौनसी धातु अपने ही ऑक्साइड की पर्त द्वारा रक्षा करती है

  • A

    $Al$

  • B

    $Ag$

  • C

    $Au$

  • D

    $Fe$

Similar Questions

एल्यूमीनियम, ऑक्सीजन के लिए उच्च बंधुता रखती है और इसका ऑक्सीकरण ऊष्माक्षेपी क्रिया है। इस तथ्य का उपयोग निम्न  में है

${B_2}{O_3} + C + C{l_2} \to A + CO.$ इस अभिक्रिया में $A$ है

हॉल की विधि द्वारा बॉक्साइट के शोधन में

ग्रुप- $13$ तत्वों के ऑक्साइडों से सम्बन्धित $I$ से $III$ में से सही कथन हैं :

$(I)$ बोरॉन ट्राइऑक्साइड अम्लीय है।

$(II)$ एलूमीनियम तथा गैलियम के ऑक्साइड उभयधर्मी हैं।

$(III)$ इन्डियम तथा थैलियम के ऑक्साइड क्षारीय हैं।

  • [JEE MAIN 2019]

भू-पर्पटी में सबसे अधिक प्राप्त होने वाली धातु है