निम्नलिखित में कौन से समुच्चय हैं ? अपने उत्तर का औचित्य बताइए।
भारत के दस सबसे अधिक प्रतिभाशाली लेखकों का संग्रह।
The collection of ten most talented writer of India is not a well-defined collection because the criteria for determining a writer's talent vary from person to person.
Hence, this collection is not a set.
बतलाइए कि निम्नलिखित समुच्चयों में कौन परिमित है और कौन अपरिमित है
$\left\{x: x \in N \right.$ और $\left.x^{2}=4\right\}$
यदि ${N_a} = \{ an:n \in N\} ,$ तब ${N_3} \cap {N_4} = $
रिक्त स्थानों में प्रतीक $\subset$ या $\not \subset$ को भर कर सही कथन बनाइए
$\{x: x$ किसी समतल में स्थित एक त्रिभुज है $\} \ldots\{x: x$ किसी समतल में स्थित एक आयत है$\}$
नीचे लिखे समुच्चयों पर विचार कीजिए
$\phi, A =\{1,3\}, B =\{1,5,9\}, C =\{1,3,5,7,9\}$
प्रत्येक समुच्चय युग्म के बीच सही प्रतीक $\subset$ अथवा $\not\subset $ भरिए
$\phi \ldots B$
गुणविधि में रिक्त समुच्चय प्रदर्शित किया जाता है