निम्न में से किस समूह में विमायें भिन्न हैं

  • [IIT 2005]
  • A

    विभवान्तर, वि.वा. बल, वोल्टेज

  • B

    दाब, प्रतिबल, यंग गुणांक

  • C

    ऊष्मा, ऊर्जा, कार्य

  • D

    द्विध्रुव आघूर्ण, विद्युतीय फ्लक्स, विद्युत क्षेत्र

Similar Questions

$A, B, C$ तथा $D$ चार भिन्न मात्राएँ हैं जिनकी विमाएं भिन्न हैं। कोई भी मात्रा विमा-रहित मात्रा नहीं हैं, लेकिन $A D=C \ln (B D)$ सत्य है। तब निम्न में से कौन आशय-रहित मात्रा है ?

  • [JEE MAIN 2016]

यदि बल $(F)$, लम्बाई $(L)$ तथा समय $(T)$ को मूल-मात्रक माना जाये तो द्रव्यमान का विमीय सूत्र होगा

पानी में उत्पन्न तरंग की चाल $v=\lambda^a g^b \rho^c$ द्वारा दी गई है, जहाँ $\lambda, g$ एवं $\rho$ क्रमशः तरंग का तरंगदैर्ध्य, गुरुत्वीय त्वरण एवं पानी का घनत्व हैं। $a, b$ एवं $c$ का मान क्रमश: है:

  • [JEE MAIN 2023]

बल आघूर्ण तथा कोणीय संवेग के विमीय सूत्र में किन भौतिक मूल राशियों की विमा समान होती है

$\frac{1}{{{\mu _0}{\varepsilon _0}}}$ की विमा होगी, जहाँ प्रतीकों का सामान्य अर्थ है

  • [AIEEE 2003]