निम्न में से कौनसा समस्थानिक कैंसर के निदान में काम आता है
${K^{40}}$
$C{o^{60}}$
$S{r^{90}}$
${I^{131}}$
किसी नाभिक की द्रव्यमान संख्या बराबर होती है
$^{12}C$ परमाणु की तुलना में, $^{14}C$ परमाणु में
$\beta $- क्षय में
इलेक्ट्रॉन का प्रति-कण है
दो न्यूक्लियॉन एक दूसरे से $1 \times {10^{ - 15}}$$m$ दूर है। यदि दोनों न्यूट्रॉन हों तो उनके मध्य बल ${F_1},$ यदि दोनों प्रोटॉन हों तो बल ${F_2}$ तथा यदि इनमें से एक प्रोटॉन तथा अन्य न्यूट्रॉन हो तो बल ${F_3}$ हो, तो इस स्थिति में