निम्न में से किन भौतिक राशियों की विमाएँ समान हैं?

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    वैद्युत विस्थापन ( $\overrightarrow{ D })$ एवं पृष्ठ आवेश घनत्व

  • B

    विस्थापन धारा एवं विद्युत क्षेत्र

  • C

    धारा घनत्व एवं पृष्ठ आवेश घनत्व

  • D

    विद्युत विभव एवं ऊर्जा

Similar Questions

शक्ति में समय की विमा है

बल आघूर्ण का विमीय सूत्र है

  • [AIPMT 1989]

कोई वस्तु द्रव में गतिशील है। इस पर क्रियाशील श्यान बल, वेग के समानुपाती है, तो समानुपातिक नियतांक की विमा होगी

निम्नांकित में से किस संयोजन की विमा वही है, जो, विधुत प्रतिरोध की है (यहाँ $\varepsilon_{0}$, निर्वात की विधुतशीलता (परावैधुतांक) तथा $\mu_{0}$, निर्वात की चुम्बकशीलता है)?

  • [JEE MAIN 2019]

ऊष्मीय ऊर्जा का विमीय सूत्र है