निम्न में से किन भौतिक राशियों की विमाएँ समान हैं?
वैद्युत विस्थापन ( $\overrightarrow{ D })$ एवं पृष्ठ आवेश घनत्व
विस्थापन धारा एवं विद्युत क्षेत्र
धारा घनत्व एवं पृष्ठ आवेश घनत्व
विद्युत विभव एवं ऊर्जा
शक्ति में समय की विमा है
बल आघूर्ण का विमीय सूत्र है
कोई वस्तु द्रव में गतिशील है। इस पर क्रियाशील श्यान बल, वेग के समानुपाती है, तो समानुपातिक नियतांक की विमा होगी
निम्नांकित में से किस संयोजन की विमा वही है, जो, विधुत प्रतिरोध की है (यहाँ $\varepsilon_{0}$, निर्वात की विधुतशीलता (परावैधुतांक) तथा $\mu_{0}$, निर्वात की चुम्बकशीलता है)?
ऊष्मीय ऊर्जा का विमीय सूत्र है