निम्न में से किन भौतिक राशियों की विमाएँ समान हैं?

  • [JEE MAIN 2022]
  • A
    वैद्युत विस्थापन ( $\overrightarrow{ D })$ एवं पृष्ठ आवेश घनत्व
  • B
    विस्थापन धारा एवं विद्युत क्षेत्र
  • C
    धारा घनत्व एवं पृष्ठ आवेश घनत्व
  • D
    विद्युत विभव एवं ऊर्जा

Similar Questions

यदि $C$ तथा $R$ क्रमश: धारिता और प्रतिरोध को प्रदर्शित करें, तो $RC$ की विमायें होंगी

  • [AIPMT 1988]

प्रतिबल की विमा बराबर है

नीचे दो कथन दिये गये हैं:
कथन ($I$) : प्लांक नियतांक तथा कोणीय संवेग की विमा समान होती है।
कथन ($II$) : रेखीय संवेग तथा बल आघूर्ण की विमा समान होती है।
दिये गये कथनों के संदर्भ में, दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2024]

ऊष्मीय ऊर्जा का विमीय सूत्र है

राशि $(L/RCV)$ की विमा है