निम्न कथनों में कौन सा पुनरूक्ति है ?

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $((\sim p) \vee q) \Rightarrow p$

  • B

    $p \Rightarrow((\sim p ) \vee q )$

  • C

    $((\sim p) \vee q) \Rightarrow q$

  • D

    $q \Rightarrow((\sim p) \vee q)$

Similar Questions

निम्न कथनों पर विचार कीजिये:

$A$ : रिशि एक न्यायधीश है।

$B$ : रिशि एक ईमानदार है।

$C$ : रिशि घंमड़ी नहीं है तो कथन "यदि रिशि एक न्यायधीश है तथा वह घमंड़ी नहीं है तो वह ईमानदार है" का निषेध होगा

  • [JEE MAIN 2022]

बूलीय व्यंजक $( p \,\wedge \sim q ) \Rightarrow( q \,\vee \sim p )$ निम्न में से किसके तुल्य है?

  • [JEE MAIN 2021]

यदि $p, q$ व $r$ तीन कथन है, तब दिए गए विकल्पों में से $p, q$ व $r$ के कौन से सत्य मान $\{(p \vee q) \wedge((\sim p) \vee r)\} \rightarrow((\sim q) \vee r)$ को असत्य ($F$) बनाते है?

  • [JEE MAIN 2023]

निम्न दो कथनों पर विचार कीजिए

$P$ : यदि $7$ एक विषम संख्या है, तो $7,2$ से भाज्य है।

$Q$ : यदि $7$ एक अभाज्य संख्या है, तो $7$ एक विषम संख्या है।

यदि $V _{1}, P$ के प्रतिधनात्मक का सत्यमान है तथा $V _{2}, Q$ के प्रतिधनात्मक का सत्यमान है, तो क्रमित युग्म $\left( V _{1}, V _{2}\right)$ बराबर है 

  • [JEE MAIN 2016]

यदि $(p\; \wedge \sim r) \Rightarrow (q \vee r)$ असत्य है एवं $q$ एवं $r$ दोनों असत्य है, तब $p$ है