निम्न में से एक कथन सत्य है

  • A

     बोरॉन की अपेक्षा एल्यूमीनियम का हाइड्रॉक्साइड अधिक अम्लीय होता है

  • B

    बोरॉन का हाइड्रॉक्साइड क्षारीय है जबकि एल्यूमीनियम का उभयधर्मी है

  • C

    बोरॉन का हाइड्रॉक्साइड अम्लीय है जबकि एल्यूमीनियम का उभयधर्मी है

  • D

    एल्यूमीनियम और बोरॉन के हाइड्रॉक्साइड उभयधर्मी हैं

Similar Questions

नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।

कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।

नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2023]

$B _{2} H _{6}$ में $2$-केन्द्र-$2$-इलेक्ट्रॉन तथा $3$-केन्द्र-$2$-इलेक्ट्रॉन आबंधों की संख्या क्रमशः हैं

  • [JEE MAIN 2019]

$IIIA$ समूह में, $Tl$ (थैलियम) $+1$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है जबकि अन्य सदस्य $+3$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैंं, ऐसा क्यों होता है

निम्नलिखित में से किसका अस्तित्व स्वतंत्र अवस्था में नहीं होता है

विद्युत अपघटनी रिफाइनिंग द्वारा एल्यूमीनियम का शुद्धिकरण कहलाता है

  • [AIPMT 1999]