निम्न में से एक कथन सत्य है
बोरॉन की अपेक्षा एल्यूमीनियम का हाइड्रॉक्साइड अधिक अम्लीय होता है
बोरॉन का हाइड्रॉक्साइड क्षारीय है जबकि एल्यूमीनियम का उभयधर्मी है
बोरॉन का हाइड्रॉक्साइड अम्लीय है जबकि एल्यूमीनियम का उभयधर्मी है
एल्यूमीनियम और बोरॉन के हाइड्रॉक्साइड उभयधर्मी हैं
नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।
कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।
नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
$B _{2} H _{6}$ में $2$-केन्द्र-$2$-इलेक्ट्रॉन तथा $3$-केन्द्र-$2$-इलेक्ट्रॉन आबंधों की संख्या क्रमशः हैं
$IIIA$ समूह में, $Tl$ (थैलियम) $+1$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है जबकि अन्य सदस्य $+3$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैंं, ऐसा क्यों होता है
निम्नलिखित में से किसका अस्तित्व स्वतंत्र अवस्था में नहीं होता है
विद्युत अपघटनी रिफाइनिंग द्वारा एल्यूमीनियम का शुद्धिकरण कहलाता है