जब दो द्रव्यमानों ${m_1}$ व ${m_2}$ के बीच प्रत्यास्थ टक्कर होती है तब निम्न में से कौन सा कथन लागू नहीं होता है
जब ${m_1} < < {m_2}$ तथा ${m_2}$ स्थिर हो तब अधिकतम संवेग का स्थानान्तरण होता है
जब ${m_1} > > {m_2}$ तथा ${m_2}$ स्थिर हो तब संघट्ट के पश्चात् ${m_2}$ द्रव्यमान की चाल ${m_1}$ द्रव्यमान से चार गुनी हो जाती है
जब टक्कर तिरछी हो तथा ${m_2}$ स्थिर हो तथा ${m_1} = {m_2}$, तब टक्कर के पश्चात् दोनों द्रव्यमान एक-दूसरे की विपरीत दिशा में गति करते हैंं
$(b)$ ओर $(c)$ दोनो
$M$ द्रव्यमान के एक रेत से भरे बोरे को रस्सी द्वारा लटकाया गया है। $m$ द्रव्यमान की एक गोली $v$ वेग से इससे टकराकर इसमें धँस जाती है। इस प्रक्रिया में गतिज ऊर्जा में हानि होगी
$m$ द्रव्यमान की एक वस्तु $r$ त्रिज्या के वृत्त में नियत चाल $v$ से गति कर रही है। वस्तु पर आरोपित बल $\frac{{m{v^2}}}{r}$ है तथा यह वृत्त के केन्द्र की ओर लगता है। इस बल के द्वारा परिधि पर अर्द्ध-चक्र पूर्ण करने में किया गया कार्य होगा
यदि वस्तु का संवेग $0.01\%$ बढ़ा दिया जाये तो इसकी गतिज ऊर्जा बढ़ ........... $\%$ जायेगी
एक बल $\mathop F\limits^ \to = (5\hat i + 3\hat j)\;N$एक कण पर कार्यरत है, जो कण को प्रारम्भिक स्थिति से $\mathop s\limits^ \to = (2\hat i - 1\hat j)$m तक विस्थापित कर देता है। कण पर किया गया कार्य .......... $J$ है