एक दुर्बल अम्ल का $p{K_a}$ किस तरह परिभाषित होगा

  • A

    $log_{10}{K_a}$

  • B

    $\frac{1}{{lo{g_{10}}{K_a}}}$

  • C

    $log _{10}\frac{1}{{{K_a}}}$

  • D

    $-log _{10}\frac{1}{{{K_a}}}$

Similar Questions

वह यौगिक जिसके जलीय विलयन का $pH$ मान सर्वाधिक होगा

प्रोपेनोइक अम्ल का आयन स्थिरांक $1.32 \times 10^{-5}$ है। $0.05\, M$ अम्ल विलयन के आयनन की मात्रा तथा $pH$ ज्ञात कीजिए। यदि विलयन में $0.01\, M\, HCl$ मिलाया जाए तो उसके आयनन की मात्रा ज्ञात कीजिए।

जलोय विलयन में कार्बोनिक अम्ल के आयनन स्थिरांक निम्नलिखित हैं

$K_{1}=4.2 \times 10^{-7}$ तथा $K_{2}=4.8 \times 10^{-11}$

संतृप्त $0.034\, M$ कार्बोनिक अम्ल विलयन के लिए दिए गये निम्न कथनों में कौन सत्य है ?

  • [AIEEE 2010]

यदि $0.1\,N$ एसीटिक अम्ल का विलयन $30\%$  विघटित होता है, तो उसका हाइड्रोजन आयन सान्द्रण होगा

यदि एक दुर्बल अम्ल के $0.1 \,M$  विलयन को स्थिर ताप पर $0.01\,M$ तक तनु किया गया हो तो क्या होगा