एक दुर्बल अम्ल का $p{K_a}$ किस तरह परिभाषित होगा
$log_{10}{K_a}$
$\frac{1}{{lo{g_{10}}{K_a}}}$
$log _{10}\frac{1}{{{K_a}}}$
$-log _{10}\frac{1}{{{K_a}}}$
$0.1\, M$ विलयन में एक दुर्बल अम्ल $ 0.1\%$ आयनित होता है इसका $ pH$ है
$298\,K$ पर $C{H_3}COOH$ का $0.1\,M$ विलयन $1.34\%$ आयनीकृत होता है। एसीटिक अम्ल के लिये आयनन स्थिरांक ${K_a}$ होगा
सोडियम बोरेट के एक विलयन की $pH$ लगभग हो सकती है
$0.005\, M$ कोडीन $\left( C _{18} H _{21} NO _{3}\right)$ विलयन की $pH\, 9.95$ है। इसका आयनन स्थिरांक ज्ञात कीजिए।
एसिटिक अम्ल का आयनन स्थिरांक $1.74 \times 10^{-5}$ है। इसके $0.05 \,M$ विलयन में वियोजन की मात्रा ऐसीटेट आयन सांद्रता तथा $pH$ का परिकलन कीजिए।