$Fe _{2} O _{3}+2 Al \rightarrow Al _{2} O _{3}+2 Fe$

ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है:

  • A

    संयोजन अभिक्रिया

  • B

    विस्थापन अभिक्रिया

  • C

     वियोजन अभिक्रिया

  • D

    द्धिविस्थापन अभिक्रिया

Similar Questions

किसी पदार्थ $'X'$ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।

$(i)$ पदार्थ $'X'$ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।

$(ii)$ ऊपर $(i)$ में लिखे पदार्थ $'X'$ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।

ऑक्सीजन के योग या ह्यास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए :

$(a)$ उपचयन $(b)$ अपचयन

श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।

वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?

उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विध्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।