जब भाप को $25°C$ पर स्थित $40\,gm$ जल में प्रवाहित किया जाता है, तब $2\,gm$ भाप संघनित हो जाती है। भाप के संघनन से जल का ताप बढ़कर $54.3°C$ हो जाता है। भाप की गुप्त ऊष्मा ......... $cal/g$ है

  • A

    $540$

  • B

    $536$

  • C

    $270$

  • D

    $480$

Similar Questions

निम्न में से किस वक्र द्वारा ताप के साथ जल के घनत्व में परिवर्तन को सही दर्शाया गया है

पानी का त्रिक बिन्दु है

किसी पदार्थ की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा सदैव

वाष्प की गुप्त ऊष्मा $ 536 \,cal/gm$ है तब इसका मान जूल/किग्रा में होगा

$30°C$ ताप पर जल से भरी एक बंद बोतल को चन्द्रमा के तल पर ले जाकर, उसका ढक्कन खोल दिया जाता है, तो जल