10-1.Thermometry, Thermal Expansion and Calorimetry
medium

एक पदार्थ के $m \,kg$ द्रव्यमान को इसके गलनांक बिन्दु पर द्रव अवस्था में बनाये रखने के लिए $P$ वॉट शक्ति की आवश्यकता होती है। जब शक्ति सप्लाई बन्द कर दी जाती है, तो पदार्थ $t$ समय में पूर्णत: जम जाता है। पदार्थ की गलन की गुप्त ऊष्मा हो

A

$\frac{{Pm}}{t}$

B

$\frac{{Pt}}{m}$

C

$\frac{m}{{Pt}}$

D

$\frac{t}{{Pm}}$

(IIT-1992)

Solution

$t$ सैकण्ड में व्यय ऊष्मा $= mL$ या प्रति सैकेण्ड व्यय ऊष्मा  $= \frac{{mL}}{t}$ यह पदार्थ को द्रवित अवस्था में बनाये रखने के लिए प्रति सैकण्ड दी गयी आवश्यक ऊष्मा है।  

$\frac{{mL}}{t} = P$ or $L = \frac{{Pt}}{m}$

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.