nn सिपाहियों को एक पंक्ति में खड़ा होना है। यदि सभी क्रमचय समसम्भावी हों, तो दो विशेष सिपाहियों के एक साथ खड़े होने की प्रायिकता है

  • A

    2n2n

  • B

    1n1n

  • C

    2(n1)!2(n1)!

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

ताशों की एक गड्डी से एक साथ 66 ताश निकाले जाते हैं। निकाले गये ताशों में 33 लाल तथा 33 काले ताश होने की प्रायिकता है

एक संदूक में 1010 आम हैं जिसमें से 44 सड़े हैं। इसमें से दो आम एक साथ निकाले जाते हैं। यदि उनमें से एक अच्छा निकलता है, तो दूसरे के भी अच्छा होने की प्रायिकता होगी

एक डब्बे में 1010 लाल, 3030 सफेद, 2020 नीली तथा तथा 1515 नांरगी मारबल है। इसमें से दो मारबल, प्रतिस्थापना सहित निकाले जाते हैं तो पहले मारबल के लाल तथा दूसरे मारबल के सफेद होने की प्रायिकता है।

  • [JEE MAIN 2024]

एक थैले में 33 लाल, 44 सफेद व 55 नीली गेंदें हैं। सभी गेंदें भिन्न हैं। दो गेंदें यदृच्छया निकाली जाती हैं, तो उनके भिन्न रंगों के होने की प्रायिकता है

माना एक पासे को nn बार फेंका जाता है। माना सात बार विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता, नो बार विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता के बराबर है। यदि दो बार सम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता k215k215 है, तो kk बराबर है :

  • [JEE MAIN 2023]