${30^o}C$ की वायु में रखने पर दस मिनट में एक वस्तु का ताप ${60^o}C$ से घटकर ${50^o}C$ हो जाता है। अगले दस मिनट में उसका ताप होगा
${40^o}C$ से कम
${40^o}C$
${40^o}C$ से अधिक
निश्चित नहीं
चाय का कप पहले $ 1$ मिनट में $ 80°$ सैन्टीग्रेड से $60°$ सैन्टीग्रेड तक ठण्डा होता है जबकि परिवेश का तापमान $30°$ सैन्टीग्रेड है। $60°$ सैन्टीग्रेड से $50°$ सैन्टीग्रेड तक ठण्डा होने में लगने वाला समय ........ $\sec$ होगा
$5 \,kg$ द्रव्यमान का एक घनाकार धात्विक पिंड, जिसकी भुजा की लम्बाई $0.1 \,m$ है एवं प्रारंभिक तापमान $100^{\circ} C$ है, को एक सपाट ऊष्मा कुचालक सतह पर रख कर $0^{\circ} C$ ताप पर स्थित वायु से उच्छादित (expose) किया जाता है। पिंड को $37^{\circ} C$ ताप तक आने में लगा समय (सेकंड में) निम्लिखित में से किसके निकटतम होगा? (धातु की विशिष्ट ऊष्मा $=500 \,J / kg /{ }^{\circ} C$; पिंड से वायु में ऊष्मा स्थानान्तरण गुणांक $=50 \,W / m ^2 /{ }^{\circ} C$ )
संलग्न ग्राफ, विकिरण उत्सर्जन के कारण समान पृष्ठीय क्षेत्रफल वाली दो वस्तुओं $x$ तथा $y$ के ताप $(T)$ का समय $(t)$ के साथ परिवर्तन दर्शाता है तो दोनों वस्तुओं की उत्सर्जन क्षमता $(e)$ तथा अवशोषण क्षमता $(a)$ के मध्य सही सम्बन्ध है
न्यूटन के शीतलन विधि में दो समान कैलोरीमीटरों में, जिनके जल तुल्यांक $10$ ग्राम हैं, $350$ ग्राम जल और दूसरे में $300$ ग्राम द्रव (समान आयतन) रखा जाता है। जल को ${70^o}C$ से ${60^o}C$ तक ठण्डा करने में $3$ मिनट, जबकि द्रव को $95$ सैकण्ड का समय लगता है, तो द्रव की विशिष्ट ऊष्मा ...... $Cal/gm\,^oC$ होगी
गर्म पानी प्रथम $10$ मिनिट में $60°$ सेन्टीग्रेड से $50°$ सेन्टीग्रेड तक ठंडा होता है तथा दूसरे $10$ मिनिट में ${42^o}C$ सेन्टीग्रेड तक ठंडा होता है। पानी के निकटवर्ती वातावरण का ताप ....... $^oC$ होगा