एक $m$ द्रव्यमान के पिण्ड को एक गहरी खदान की तली में ले जाया जाता है तो
इसका द्रव्यमान बढ़ता है
इसका द्रव्यमान घटता है
इसका भार बढ़ता है
इसका भार घटता है
क्योंकि गुरुत्वीय त्वरण का मान घट जायेगा।
एक गोलाकार पिण्ड का द्रव्यमान घनत्व है
$\rho( r )=\frac{ k }{ r }$ जब $r \leq R$ तथा
$\rho( r )=0$ जब $r > R$, जहाँ $r$ केन्द्र से दूरी है।
निम्न में से कौन सा ग्राफ़ एक परीक्षण कण के त्वरण $a$ को $r$ के फलन में गुणात्मक रूप से दर्शाता है ?
पृथ्वी के केन्द्र से दूरी $d$ के साथ गुरुत्वीय त्वरण $g$ का बदलाव निम्न में से किस ग्राफ में सबसे सही दर्शाया गया है? ( $R=$ पृथ्वी की त्रिज्या)
किसी गोलाकार ग्रह का द्रव्यमान $M$ तथा व्यास $D$ है। इसके पृष्ठ पर, स्वतंत्रतापूर्वक गिरते हुए $m$ द्रव्यमान के कण के लिए गुरूत्वीय त्वरण का मान होगा
स्प्रिंग दोलन पर आधारित एक घड़ी $S$ है तथा लोलक गति पर आधारित एक घड़ी $P$ है। दोनों घड़ियाँ पृथ्वी पर समान रफ्तार से चलती हैं। पृथ्वी के समान घनत्व परन्तु दोगुनी त्रिज्या वाले एक ग्रह पर
कृत्रिम उपग्रह में एक सरल लोलक का आवर्तकाल होगा
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.