$10 $ किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु $10$ मी/सै के नियत वेग से गतिमान है। उस पर $4 $ सैकण्ड के लिये नियत बल लगाने पर वह $2$ मी/सै के वेग से विपरीत दिशा में गति करती है। उसमें उत्पन त्वरण है..........$m/{\sec ^2}$
$3$
$ - 3$
$0.3$
$ - 0.3$
एकसमान त्वरण से गतिशील किसी वस्तु के विस्थापन, समय तथा त्वरण में सही सम्बन्ध होगा [
एक कार विराम से त्वरित होकर $20$ सैकण्ड में $144$ किमी/घन्टा का वेग प्राप्त कर लेती है। इसके द्वारा तय दूरी होगी........$m$
कोई ट्रक विरामावस्था से गति आरंभ करके $2.0\, m s ^{-2}$ के समान त्वरण से गतिशील रहता है। $t=10\, s$ पर, ट्रक के ऊपर खड़ा एक व्यक्ति धरती से $6\, m$ की ऊँचाई से कोई पत्थर बाहर गिराता है। $t=11\, s$ पर, पत्थर का $(a)$ वेग, तथा $(b)$ त्वरण क्या है ? (वायु का प्रतिरोध उपेक्षणीय मानिए ।)