कण का प्रारम्भिक वेग $10\,m/\sec $ तथा अवमन्दन $2\,m/{\sec ^2}$ है। कण द्वारा 5वें सैकण्ड में चली गयी दूरी है........$m$

  • A
    $1$
  • B
    $19$
  • C
    $50$
  • D
    $75$

Similar Questions

एक कण $10.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ के एक प्रारम्भिक वेग से $x$-दिशा के अनुदिश गति प्रारम्भ करता है तथा $2.0 \mathrm{~ms}^{-2}$ की एक समान दर से त्वरित होता है। वेग को $60.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ तक पहुँचने में कण द्वारा लिया गया समय $.......\,s$है :

  • [JEE MAIN 2023]

किसी विशिष्ट क्षण पर दो समान प्रकार की कारों के वेग $u$ तथा $4u$ हैं। दोनों कारों के द्वारा विराम में आने से पूर्व चली गई दूरियों का अनुपात होगा

  • [AIEEE 2002]

एक कार $A$ सीधी सड़क पर $60$$km/hr$ की एकसमान चाल से चल रही है। $70$ $km/h$ की चाल से चल रही एक अन्य कार $B$ इसका पीछा कर रही है। जब दोनों के मध्य दूरी $2.5\, km$ है, तब कार $B$, $20$ $km/h{r^2}$ की दर से मन्दित हो रही है। कितने समय पश्चात् $B, A$ को पकड़ लेगी.........$hr$

यदि कोई कण प्रथम $5$ सैकण्ड में $10$ मीटर तथा अगले $3$ सैकण्ड में भी $10$ मीटर की दूरी तय करता है। यदि त्वरण को नियत माना जाये तो अगले $2$ सैकण्ड में तय की गयी दूरी होगी.......मीटर

एकसमान त्वरण से गतिमान वस्तु की चाल $u$ है। $S$ दूरी तय करने पर यह चाल दोगुनी हो जाती है। यदि यह अतिरिक्त दूरी $S$ तय करे तो इसकी चाल हो जायेगी