एक वस्तु ${50^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $5$ मिनिट लेती है। इसके अगले $5$ मिनिट में वस्तु का ताप ${33.33^o}C$ हो जाता है। आस पास के वातावरण का ताप ....... $^oC$ है
$15$
$20$
$25$
$10$
गर्म पानी प्रथम $10$ मिनिट में $60°$ सेन्टीग्रेड से $50°$ सेन्टीग्रेड तक ठंडा होता है तथा दूसरे $10$ मिनिट में ${42^o}C$ सेन्टीग्रेड तक ठंडा होता है। पानी के निकटवर्ती वातावरण का ताप ....... $^oC$ होगा
$30°C$ ताप वाले कमरे में एक वस्तु $2$ मिनट में $75°C$ से $65°C$ तक ठंडी हो जाती है, एक दूसरी वस्तु को इसी कमरे में $55°C$ से $45°C$ तक ठंडा होने में लगा समय होगा
वस्तु एवं वातावरण के बीच अल्प तापान्तर पर, ऊर्जा हानि की दर $R$ एवं ताप के बीच सम्बन्ध को किस वक्र द्वारा दर्शाया गया है
जब कमरे का तापमान $22^{\circ} \mathrm{C}$ है, तो बहुत गर्म सूप से भरी एक कटोरी $2$ मिनट में $98^{\circ} \mathrm{C}$ से $86^{\circ} \mathrm{C}$ तकं ठंडी होती है। यह $75^{\circ} \mathrm{C}$ से $69^{\circ} \mathrm{C}$ तक ठंडा होने में कितना समय लेगी?
एक कमरे में, जहाँ ताप ${30^o}C$ है एक वस्तु ${61^o}C$ से ${59^o}C$ तक $4$ मिनिट में ठण्डी होती है। वस्तु को ${51^o}C$ से ${49^o}C$ तक ठण्डा होने में लगा समय .......... $\min$ होगा