- Home
- Standard 11
- Physics
समान कैलोरीमापकों एवं समान परिस्थितियों में रखे दो भिन्न द्रवों के शीतलन की दर समान होगी यदि
द्रवों का द्रव्यमान समान हो
समान द्रव्यमान के द्रवों को समान तापक्रम पर लिया जाए
भिन्न आयतन किन्तु समान तापक्रम पर द्रवों को लिया जाए
समान आयतन एवं समान तापक्रम के द्रवों को लिया जाए
Solution
$\frac{{d\theta }}{{dt}} = \frac{{\sigma A}}{{mc}}({T^4} – T_0^4)$ यदि द्रवों को एक जैसे कैलोरीमीटरो में, समान वातावरण में रखा जाता है, तब हम T0 एवं A को नियत मान सकते हैं, तब $\frac{{d\theta }}{{dt}} \propto \frac{{({T^4} – T_0^4)}}{{mc}}$ ……$(i)$
यदि हम मान लें कि द्रवों की समान मात्रा $(m)$ समान ताप पर ली गई है, तब $\frac{{d\theta }}{{dt}} \propto \frac{1}{c}$
इसलिए समान शीतलन दर के लिए $c$ समान होना चाहिए जोकि सम्भव नहीं है, क्योंकि दोनों द्रवों की प्रकृति अलग-अलग है पुन: $\frac{{dT}}{{dt}} \propto \frac{{({T^4} – T_0^4)}}{{mc}}$
$\frac{{d\theta }}{{dt}} \propto \frac{{({T^4} – T_0^4)}}{{V\rho \,c}}$
यदि समान ताप पर द्रवों के समान आयतन $(V)$ लें तब $\frac{{dT}}{{dt}} \propto \frac{1}{{\rho \,c}}$
इसलिए समान शीतलन दर के लिए $p×c$ का मान दोनों द्रवों के लिए समान हो सकता है। इसलिए विकल्प $(d)$ सत्य हो सकता है।