समान कैलोरीमापकों एवं समान परिस्थितियों में रखे दो भिन्न द्रवों के शीतलन की दर समान होगी यदि
द्रवों का द्रव्यमान समान हो
समान द्रव्यमान के द्रवों को समान तापक्रम पर लिया जाए
भिन्न आयतन किन्तु समान तापक्रम पर द्रवों को लिया जाए
समान आयतन एवं समान तापक्रम के द्रवों को लिया जाए
न्यूटन का शीतलन नियम विशेष प्रकरण है
न्यूटन के शीतलन विधि में दो समान कैलोरीमीटरों में, जिनके जल तुल्यांक $10$ ग्राम हैं, $350$ ग्राम जल और दूसरे में $300$ ग्राम द्रव (समान आयतन) रखा जाता है। जल को ${70^o}C$ से ${60^o}C$ तक ठण्डा करने में $3$ मिनट, जबकि द्रव को $95$ सैकण्ड का समय लगता है, तो द्रव की विशिष्ट ऊष्मा ...... $Cal/gm\,^oC$ होगी
दो एकसमान बीकर $A$ एवं $B$ में दो भिन्न द्रवों के समान आयतन $60^{\circ} C$ तापमान पर रखे है और ठण्डा होने के लिए छोड़ दिए गये है। $A$ में द्रव का घनत्व $8 \times 10^{2} \,kg / m ^{3}$ है और विशिष्ट ऊष्मा $2000 \,J kg ^{-1} K ^{-1}$ जबकि $B$ में द्रव का घनत्व $10^{3} \,kg m ^{-3}$ है और विशिष्ट ऊष्मा $4000\, J kg ^{-1} K ^{-1}$ है। निम्नलिखित में से कौनसा ग्राफ तापमान का समय के साथ परिवर्तन विधिवत् प्रदर्शित करता है? (दोनों बीकरों की उत्सर्जकता एकसमान मान लें)
धातु के एक टुकड़े को $\theta$ ताप पर गर्म किया जाता है और इसे कमरे में जिसका तापमान $\theta_{0}$ है ठंडा होने दिया जाता है। धातु के तापमान $t$ एवं समय $t$ के बीच सबसे सही ग्राफ होगा
एक कमरे में, जहाँ ताप ${30^o}C$ है एक वस्तु ${61^o}C$ से ${59^o}C$ तक $4$ मिनिट में ठण्डी होती है। वस्तु को ${51^o}C$ से ${49^o}C$ तक ठण्डा होने में लगा समय .......... $\min$ होगा