${m_1}$ द्रव्यमान का कोई पिण्ड ${v_1}$वेग से गतिशील है, तथा ${m_2}$द्रव्यमान का एक अन्य पिण्ड ${v_2}$ वेग से गतिशील है। दोनों पिण्डों के संवेग समान परंतु गतिज ऊर्जा भिन्न, व क्रमश: ${E_1}$व ${E_2}$ हैं। यदि ${m_1} > {m_2}$ तब
${E_1} < {E_2}$
$\frac{{{E_1}}}{{{E_2}}} = \frac{{{m_1}}}{{{m_2}}}$
${E_1} > {E_2}$
${E_1} = {E_2}$
किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा $36\%$ घटती है, तो उसके संवेग में होने वाली कमी ................ $\%$ होगी
दो पदार्थों के द्रव्यमान क्रमश: $1\, gm$ तथा $9\, gm$ हैं। यदि उनकी गतिज ऊर्जाएँ समान हों, तब उनके संवेगों का अनुपात है
$m$ द्रव्यमान व $l$ लम्बाई के एक सरल लोलक का गोलक क्षैतिज दिशा से छोड़ा जाता है। यह गोलक समान द्रव्यमान के पिण्ड, जो क्षैतिज चिकनी सतह पर रखा है, को प्रत्यास्थ टक्कर मारता है। पिण्ड की गतिज ऊर्जा होगी
$\sqrt E $ तथा $\frac{1}{p}$ के बीच का ग्राफ निम्न में से कौनसा है, ($E$=गतिज ऊर्जा तथा $p = $संवेग)
किसी वस्तु पर एक नियत परिमाण का बल आरोपित होता है जो हमेशा वस्तु के वेग के लम्बवत् होता है। वस्तु एक समतल में गति कर रही है इससे स्पष्ट है कि