${m_1}$ द्रव्यमान का कोई पिण्ड ${v_1}$वेग से गतिशील है, तथा ${m_2}$द्रव्यमान का एक अन्य पिण्ड ${v_2}$ वेग से गतिशील है। दोनों पिण्डों के संवेग समान परंतु गतिज ऊर्जा भिन्न, व क्रमश: ${E_1}$व ${E_2}$ हैं। यदि ${m_1} > {m_2}$ तब
${E_1} < {E_2}$
$\frac{{{E_1}}}{{{E_2}}} = \frac{{{m_1}}}{{{m_2}}}$
${E_1} > {E_2}$
${E_1} = {E_2}$
एक चलती हुई रेलगाड़ी को ब्रेक (मंदक बल) लगाकर रोका जाता है, तो यह $80$ मीटर चलकर रुक जाती है। यदि गाड़ी का वेग दोगुना कर दिया जाये तो इस अवमन्दक बल से गाड़ी रुकेगी
कार की चाल को तीन गुना करने पर इसे रोकने के लिए दूरी को करना पड़ेगा
$1 \,kg$ व $16\, kg$ द्रव्यमान के दो पिण्ड समान गतिज ऊर्जाओं से गतिमान है। इनके रेखीय संवेगों का अनुपात है
निम्न दो कथनों पर विचार करें
$1. $कणों के निकाय का रेखीय संवेग शून्य है
$2.$ कणों के निकाय की गतिज ऊर्जा शून्य है तब
$m$ द्रव्यमान का पिण्ड विराम से प्रारंभ होकर नियत बल के अधीन $d$ दूरी तय करता है। इस पिण्ड द्वारा प्राप्त की गई गतिज ऊर्जा समानुपाती है