एक कार $A$ सीधी सड़क पर $60$$km/hr$ की एकसमान चाल से चल रही है। $70$ $km/h$ की चाल से चल रही एक अन्य कार $B$ इसका पीछा कर रही है। जब दोनों के मध्य दूरी $2.5\, km$ है, तब कार $B$, $20$ $km/h{r^2}$ की दर से मन्दित हो रही है। कितने समय पश्चात् $B, A$ को पकड़ लेगी.........$hr$

  • A
    $1$
  • B
    $0.5$
  • C
    $0.25$
  • D
    $1/8$

Similar Questions

विरामावस्था $(\mathrm{t}=0)$ से एक छोट ब्लॉक चिकने नतसमतल से नीचे की ओर खिसकता है। यदि अन्तराल $t=n-1$ से $t=n$ के बीच ब्लॉक द्वारा चली गयी दूरी $\mathrm{S}_{\mathrm{n}}$ हो, तो $\frac{\mathrm{S}_{\mathrm{n}}}{\mathrm{S}_{\mathrm{n}+1}}$ का अनुपात होता है :

  • [NEET 2021]

दो टे्रन एक ही रेलमार्ग पर एक दूसरे की ओर $40$ मी/सैकण्ड के वेग से गतिशील है। दोनों टे्रन के ड्राइवर एक साथ ब्रेक लगाते हैं, जबकि टे्रनें एक दूसरे से $2$ किमी दूर होती है। यदि अवमंदन नियत तथा समान हो तो इसका मान कितना होगा जिससे कि ट्रेनों में टक्कर न हो.........$m/{s^2}$

प्रदर्शित चित्र $(i)$ व $(ii) x-$अक्ष के अनुदिश गति कर रहे दो कणों के विस्थापन-समय ग्राफ है। हम कह सकते हैं कि

एक व्यक्ति बस से $45\, m$ पीछे है। बस विराम से चलना प्रारंभ कर $2.5\, m/s^{2} $ के त्वरण से त्वरित होती है। व्यक्ति को न्यूनतम कितने .........$m/s$ वेग से दौड़ना चाहिए ताकि वह बस को पकड़ सके ?

एक कण स्थिर अवस्था से $20$ सैकण्ड तक नियत त्वरण से गति करता है। यदि प्रथम $10$ सैकण्ड में कण द्वारा चली गई दूरी ${S_1}$ तथा अगले $10$ सैकण्ड में चली गई दूरी ${S_2}$ हो, तो