बन्दूक की एक गोली $200$ सेमी/सै के वेग से लकड़ी के तख्ते में प्रवेश करती है तथा इसके अन्दर $4$ सेमी तक धंसकर रूक जाती है। उसी तख्ते में $9$ सेमी तक प्रवेश करने के लिए आवश्यक वेग होगा..........$cm/s$
$10 $ किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु $10$ मी/सै के नियत वेग से गतिमान है। उस पर $4 $ सैकण्ड के लिये नियत बल लगाने पर वह $2$ मी/सै के वेग से विपरीत दिशा में गति करती है। उसमें उत्पन त्वरण है..........$m/{\sec ^2}$
विराम अवस्था से एक छोटा खिलौना नियत त्वरण से गति प्रारम्भ करता है। यदि $t s$ में यह $10 m$ दूरी तय करता है तो अगले $ts$ में खिलोना $..........\,m$ दूरी तय करेगा।