एक कार आधे समय तक $80$ किमी/घन्टा की चाल से तथा शेष आधे समय तक $40$ किमी/घन्टा की चाल से चलती है यदि कुल तय की गई दूरी $60$ किमी हो तो कार की औसत चाल होगी..........किमी/घण्टा
$60$
$80$
$120$
$180 $
एक कार $A$ से $B$ तक $20\,\,km/hr$ की चाल से जाती है तथा $30\,\,km/hr$ की चाल से वापस आती है। इस यात्रा के दौरान कार की औसत चाल होगी..........$km/hr$
एक वाहन प्रथम $4$ कि.मी. को $3 \mathrm{~km} / \mathrm{h}$ की चाल से तथा अन्य $4$ कि.मी. को $5$ कि.मी./घण्टा की चाल से चलता है तब इसकी औसत चाल $..........km/h$ है :
एक व्यक्ति बिंदु $P$ से बिंदु $Q$ तक पहली $1 / 3$ दूरी $10\,km / hr$ की चाल से, अगली $1 / 3$ दूरी $20 \,km / hr$ की चाल से तथा अंतिम $1 / 3$ दूरी $60 \,km / hr$ की चाल से तय करता है। व्यक्ति की औसत चाल निम्न ......... $km / h$ है।
एक बस किसी दूरी का एक तिहाई $10$ किमी/घंटा वेग से, दूसरा तिहाई भाग $40$ किमी/घंटा वेग से तथा तीसरा तिहाई भाग $60$ किमी/घंटा वेग से चलती है। बस का औसत वेग होगा
प्रदर्शित चित्र में एक वस्तु रेखाखण्ड $\mathrm{AB}, \mathrm{BC}$ तथा $\mathrm{CD}$ पर क्रमशः $v_1, v_2$ व $v_3$ चाल से गति करती है, जहाँ $\mathrm{AB}=\mathrm{BC}$ और $\mathrm{AD}=3 \mathrm{AB}$ है, तब वस्तु की औसत चाल होगी: