Gujarati
4.Moving Charges and Magnetism
medium

एक आवेशित कण, जो कि आरंभ में बिन्दु $O$ पर विरामवस्था में है, छोड़ने पर चित्र में दिखाये गए पथ के अनुसार अनु गमन करता है। इस तरह का पथ निम्न में से किन परिस्थितियों में संभव है? 

A

अचर परिमाण तथा चर दिशा वाले विद्युत क्षेत्र में।

B

एक अचर परिमाण तथा चर दिशा वाले चुम्बकीय क्षेत्र में।

C

एक अचर परिमाण तथा अचर दिशा वाले विद्युत क्षेत्र में।

D

एक अचर परिमाण तथा अचर दिशा वाले एक दूसरे के समांतर चुम्बकीय और विद्युत क्षेत्र में।

(KVPY-2014)

Solution

(a)

As particle is initially at rest, so to move the charged particle an electric field is required.

As path of particle is a curve, so direction of electric field must be changing with distance.

Standard 12
Physics

Similar Questions

एक स्थान में एकसमान विधुत-क्षेत्र $\vec{E}=E_0 \hat{j}$ और एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र $\vec{B}=B_0 \hat{j}$ एक साथ स्थित है। इस स्थान में एक $\varepsilon$ नात्मक बिंदु आवेश की गति पर विचार करें। समय $t=0$ पर इस आवेश का वेग $x-y$ तल में $\vec{v}$ है, जो $X$-अक्ष से $\theta$ कोण बनाता है तब $t > 0$ के लिये कौनसा विकल्प सही है।/है ?

$(A)$ यदि $\theta=0^{\circ}$, तब आवेश $x-z$ तल में वत्तीय-पथ पर घूमता है।

$(B)$ यदि $\theta=0^{\circ}$, तब आवेश $y$-अक्ष की दिशा में कुंडलिनी-पथ पर चलता है व कुंडलिनी का पिच अपरिवर्तित रहता है।

$(C)$ यदि $\theta=10^{\circ}$, तब आवेश $y$-अक्ष की दिशा में कुंडलिनी-पथ पर चलता है व कुंडलिनी का पिच समय के साथ बढ़ता रहता है।

$(D)$ यदि $\theta=90^{\circ}$, तब आवेश $y$-अक्ष की दिशा में रेखीय परंतु त्वरण के साथ गति करता है।

normal
(IIT-2012)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.